अमरप्रीत सिंह/सोलन
पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त के दौरान टिपरा में मौजूद थी। इस दौरान एक व्यक्ति एंकात में बैठा था। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति से 2.90 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अभिषेक गुप्ता पुत्र बाबू राम निवासी खिला कलौनी कालका हरियाणा के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि एसपी मधुसूदन शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।
Leave a Reply