सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पचायत कसारू के जंदेहड गांव में बुधवार दोपहर को पूर सैनिक सूरम सिंह की पशुशाला जल कर राख हो गई जैसे। ही लोगो ने आग देखी तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोग आग बुझाने व पशुओं को बचाने में लग गए। फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया।
अग्नि शमन के कर्मचारियों ने मौके पर आकर लोगों की सहायता की व आग बुझा ली। पशुशाला में रखा घास लकडी आदि सब जल कर राख हो गया। लेकिन पशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। माना जा रहा है कि आग शॉट सर्किट होने के कारण लगी। इस घटना में तीन लाख का नुकसान होने की आशंका है। पंचायत प्रधान व अन्य जन प्रतिनिधियो ने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाने की मांग की है। ताकि
सरकार व प्रशासन की तरफ से कुछ राहत मिल सके।
Leave a Reply