अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
मोहणा, मासूमियत व खालिद की खाला सहित कई नाटकों का सफल मंचन करने के बाद अब उड़ान थियेटर ग्रुप बिलासपुर भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से “खोल दो” नाटक का मंचन करने जा रहा है। जिसे आगामी 15 दिसंबर को भाषा एवं संस्कृति विभाग के कला केंद्र हॉल (ऑडिटोरियम) में शाम 6 से 7 बजे तक प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक की कहानी सादत हसन मंटो द्वारा लिखित लिखी गई है, जबकि नाटक का निर्देशन अभिषेक डोगरा कर रहे हैं। उड़ान थियेटर ग्रुप के कलाकार पिछले कई दिनों से नाटक के बेहतरीन मंचन को लेकर अभ्यास कर रहे हैं। नाटक में रंगकर्मी अभिषेक सोनी, नवीन सोनी, शिवांगी रघु, मिलाप शर्मा, बेबी मान्या, किरण, शांति प्रिया, अर्जुन, आकाश, गौरी शर्मा, मन्नत, कपिल, वंशिका व गौरी आदि विभिन्न किरदार निभाते नजर आएंगे।

जबकि, मंच के पीछे के कलाकार मंच, वस्त्र, संगीत व प्रकाश आदि की व्यवस्था संभालेंगे। नाटक के निर्देशक अभिषेक डोगरा ने बताया कि नाटक की कहानी एक पिता और बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। भारत-पाकिस्तान के विभाजन के वक्त जो यातनाएं और पीड़ा लोगों ने सहीं उसे भी मार्मिक तरीके से इस नाटक में दिखाया जाएगा .वहीं, उड़ान थियेटर ग्रुप के प्रधान नवीन सोनी और महासचिव अभिषेक सोनी ने बताया कि नाटक में कुछ नवोदित कलाकारों को भी लिया गया है। पिछले काफी दिनों से कलाकार लगातार अभ्यास कर रहे हैं। नाटक को अधिक आकर्षित बनाने के लिए मंच सज्जा को बेहतरीन तरीके से व्यवस्थित करने सहित लाइटों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बताते चलें कि उड़ान थियेटर ग्रुप इससे पहले बिलासपुर में मोहणा, खालिद की खाला, मासूमियत व बेटी अनमोल सहित कई नाटकों का सफल मंचन कर चुका है।
Leave a Reply