सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
झंडूता में सोमवार रात को भडोलिया पंचायत में एक कन्फेक्सरी स्टोर में आग लग गई। जिसमें मालिक राजकुमार के अनुसार इस हादसे में नौ लाख का सामान राख होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्टोर में आग रात के समय लगी। राजकुमार होल सेल का काम करता है। स्थानीय लोगों व पुलिस ने आग पर काबू पा लिया।
जिसमें सामान को तो जलने से नहीं बचाया जा सका, लेकिन बाकी दुकानों को जलने से बचा लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। उधर नायब तहसीलदार रमेश धीमान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजा गया है। इस घटना में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उसके बाद ही मुआवजा दिया जाएगा।
Leave a Reply