अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन के नालागढ़ के मानपुरा में बीती रात खोखा मार्किट में भयंकर आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण दो दुकानें जलकर राख हो गई है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी की जानकारी के अनुसार आग की सूचना सुबह सात बजे मिली थी।
आग मनयारी व गद्दे बनाने वाली दुकान में लगी थी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते दोनों दुकानें जल कर रख हो गई। आग लगने से करीब आठ से दस लाख के नुक्सान होने का अनुमान है। गनीमत यह रही कि आग के कारण किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
Leave a Reply