एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
रायसन शिरढ़ मार्ग में एक जीप ने बाईक को टक्कर मार दी है, जिससे दो लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार जब दो बाईक सवार शिरढ़ की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक जीप तेज रफ्तार से आई और बाईक को टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गई।
जिसमें बाईक सवार शिरढ़ क्षेत्र के बड़ाग्रां निवासी सूरज सिंह और थलौट क्षेत्र के मुराह निवासी पूर्ण चंद घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुुंचाया गया है। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। उधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply