हमीरपुर : पशुशाला में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान…..
एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
नादौन उपमंडल की किटपल पंचायत में पशु शेड़ में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है । जिसके चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक किटपल पंचायत निवासी सुरेश कुमार के घर के साथ बनी पशुशाला में अचानक आग लग गई। जब तक सुरेश कुमार व घर के अन्य सदस्य कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें प्रचंड हो चुकी थी। देखते ही देखते घर के साथ बनाए गए पशुशाला का ऊपरी भाग जलकर पूरी तरह राख हो गया। अंदर रखा गया पशु चारा भी जलकर राख हो गया।
file photo
जानकारी देते हुए सुरेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह में वह अपने अन्य कामों में व्यस्त था कि अचानक आग की लपटें गौशाला से निकलने लगी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, परंतु तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण करीब एक लाख रुपए तक उनका नुकसान हुआ है। वही इस संबंध में किटपल पंचायत के प्रधान पंडित सुभाष चंद ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। करीब एक लाख रुपये के बीच सुरेश कुमार की गौशाला का नुकसान हुआ है। वहीं इस संबंध में उपमंडल अधिकारी नादौन दिले राम धीमान ने बताया कि हल्का पटवारी को रिपोर्ट बनाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
Leave a Reply