सोलन में शमशान घाट को विकसित करने के मकसद से 51 हज़ार रुपए दान…..

अमरप्रीत सिंह/सोलन 
  सोलन में सिख संगत की सेवाओं को समर्पित सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चीफ पैटर्न तलविंदर सिंह सबरवाल ने की। बैठक में सोलन, सपरून, धर्मपुर, सपाटू, कसौली, गड़खल, कंडाघाट, डगशाई के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में नई कोर कमेटी का गठन किया इसमें पिछ्ले वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया। उसके बाद बैठक में सर्वसम्मति से सरदार बिक्रम सिंह को प्रधान, देवेंद्र सिंह को सचिव व कमलजीत सिंह को कैशियर नयुक्त किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगामी 16 दिसंबर को सोलन की संगत को साहेबजादो की शहीदी याद को समर्पित सरहन्द फतेहगढ़ साहिब के दर्शनों के लिए ले जाया जाएगा।
   वहीं बैठक सोलन के चंबाघाट में स्थित शमशान घाट के विकास कार्य के लिए 51000/- रुपए की राशि देने का भी निर्णय लिया गया। कमेटी के चीफ पैटर्न सरदार तलविंदर सिंह सबरवाल ने कहा कि कमेटी का मुख्य उद्देश्य सिख संगत को आप में जोड़ना है सभी को एक छत के नीचे लाना है। उन्होंने कहा कि सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी हमेशा ही जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रसर है। उन्होंने सभी कमेटी मेंबर से आग्रह किया कि वह गरीब दुखियारे, जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करें। उन्होंने कहा की इस कमेटी का गठन सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा के लिए किया गया है।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *