हरियाणवी एलबम में छाया मनाली का रजत….

एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
हिमाचली मनाली के गायक रजत विज के हाल ही में रिलीज हुए वीडियो एलबम “निक्कर वाली क्वीन” ने धमाल मचा दिया है। एक सप्ताह के भीतर ही इस गाने को एक लाख 65 हजार से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है। अपने पहले वीडियो फ़िल्मी गाने को मिले रिस्पांस से रजत विज गदगद हैं। उनका कहना है कि आने वाले समय में वे और वीडियो  एलबम शूट करेंगे, जिसमें मिस हिमाचल की फाइनलिस्ट मॉडल्स को ही तवज्जो दी जाएगी।

   उन्होंने बताया ” निक्कर वाली क्वीन” गीत को उन्होंने खुद ही लिखा है और गायक भी वे स्वयं ही हैं। स्वैगन रिकार्ड्स लुधियाना के बैनर तले बनी इस   एलबम में प्रीति ने मॉडल की भूमिका निभाई है, जबकि संगीत रूबल ने दिया है।  एलबम का निर्देशन पंकज शर्मा ने किया है। मनाली निवासी शक्ति  देवी, राकेश सोनी, कुवेर अवस्थी, शिशु पाल, राजकुमार सोनी सहित पूजा सोनी ने रजत को बधाई दी है व उज्जवल भविष्य की कामना की है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *