अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणु क्रिकेट मैदान में रविवार को बिलासपुर प्रैस और शिमला प्रैस के मध्य दोस्ताना टी-ट्वेंटी मैच खेला गया। इस मैच में बिलासपुर की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एक विकेट से जीत दर्ज की। बिलासपुर प्रैस की ओर से सलामी बल्लेबाज जितेंद्र कुमार ने मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट खेलते हुए चार चौकों की मदद से 49 रनों का अहम योगदान दिया। जितेंद्र कुमार अंत तक आऊट नहीं हुए। सुबह धुंध के छंटने के साथ ही शिमला प्रैस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बिलासपुर प्रैस की सलामी गेंदबाज शुभम राही और जितेंद्र ने सधी हुई गेंदबाजी की शुरूआत करते हुए एक-एक विकेट चटकाते हुए शिमला के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद बिलासपुर टीम के कप्तान रितेश गुलेरिया और प्रदीप तथा खेमराज शर्मा ने स्टीक गेंदबाजी की। वहीं विजय कुमार ने कुल चार विकेट और विकास टेसू ने तीन लेकर शिमला प्रैस को धराशाही किया। शिमला प्रैस 19वें ओवर में 116 रनों पर आल आऊट हो गए। 117 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर प्रैस की टीम के सलामी बल्लेबाज जितेंद्र कुमार और विजय कुमार ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी। विजय कुमार 11 रन बनाकर पगबाधा आऊट हुए।
इसके बाद कप्तान रितेश गुलेरिया ने तीन, प्रदीप 8, विकास टेसू ने 19 रन बनाए जबकि टीम के शुभम राही, शिवा, विजय चंदेल और सुभाष ठाकुर शून्य पर आऊट हुए। मैच के 19वें ओवर की चौथी बॉल पर बिलासपुर प्रैस ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। शिमला प्रैस की ओर से मनोज कुमार ने हैट्रिक बनाई जबकि पवन ने दो और कुलदीप, महेंद्र ने एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं बिलासपुर क्रिकेट क्लब के सचिव विशाल जगोता ने दोनो टीमों को बधाई दी है। मैच के बाद सभी खिलाडियों ने कहलूरी धाम का आनंद उठाया।
Leave a Reply