लोगों का कल्याण ही सरकार की प्राथमिकता: परमार

एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने रविवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग विश्रामगृह अक्षैणा में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने 12 प्रतिनिधिमंडलों सहित लगभग 200 समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया।
उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिये कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता तथा समयबद्ध हल करें। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निपटारा तथा लोगों को राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और समस्याओं के निष्पादन में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल शिखर की ओर अग्रसर है और प्रदेेश में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है।।
एक वर्ष के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में 30 नई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ कर पात्र लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने को जश्न के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धर्मशाला का चयन किया है। परमार के कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और प्रदेश के लोगों में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।

विपिन सिंह परमार स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनते हुए

आयुष्मान भारत में प्रदेश के 22 लाख लोगों को होगा लाभ

स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना को भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली योजना करार देते हुये कहा कि यह योजना सरकार प्रायोजित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जो देश के लगभग 50 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को हर वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा किइस योजना में प्रदेश के 22 लाख और कांगड़ा जिला के लगभग डेढ़ लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग पांच लाख लोगों के लिए सरकार ने हिम केयर स्वास्थ्य योजना भी आरंभ की है इस योजना में भी पात्र लोगों को पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी।
परमार ने कहा कि प्रदेश के 400 चिकित्सकों को जैनरिक दवाईयां नहीं लिखने तथा महंगी दवाइयां लिखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों की अनुपालना न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
कार्यक्रम में सुलाह भाजपा अध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री चंद्रवीर पाल, राज्य स्वास्थ्य सलाहकार समिति के सदस्य तनु भारती, अंकुर कटोच, एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, एसडीएम धीरा संजय स्वरूप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *