एमबीएम न्यूज़/नाहन
10 से 14 दिसंबर तक दिल्ली में 21वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एथलीट प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिला पैरास्पोट्र्स संघ (एसडीपीए) का दृष्टिबाधित एथलीट वीरेंद्र सिंह 21वीं नेशनल दृष्टिबाधित एथलीट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधत्व करेगा।
वीरेंद्र सिंह ने पैरा ओलिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया एवं पैरा स्पोट्र्स संघ ऑफ हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 25 से 29 मार्च तक आयोजित 18वीं पैरा नेशनल एथलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वीरेंद्र सिंह ने इस प्रतियोगिता में 1500 मीटर व पांच किलोमीटर की दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इसके आधार पर वीरेंद्र सिंह का चयन राष्ट्रीय दृष्टिबाधित फेडरेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाली 21वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एथलीट प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
Leave a Reply