भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री नरेश चंदेल HPMC के डायरेक्टर नियुक्त, खुशी का माहौल….

नितेश सैनी/सुंदरनगर 
   भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री नरेश चंदेल को एचपीएमसी का डायरेक्टर नियुक्त करने से सुंदरनगर जिला में खुशी का माहौल है। नरेश चंदेल के डायरेक्टर बनने पर रविवार को उनका पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खुले मंच से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के नेतृत्व से आग्रह किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेश चंदेल को बतौर प्रत्याशी के रूप में उतारा जाए । वहीं दूसरी ओर नरेश चंदेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल, नाचन के विधायक विनोद कुमार सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। 
    नरेश चंदेल ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर बखूबी उतरेंगे। हिमाचल प्रदेश के अंदर एचपीएमसी की जितनी भी इकाइयां हैं और जितने भी केंद्र हैं। वहां पर जो भी वर्तमान में आर्थिक स्थिति है। उसे और भी मजबूत किया जाएगा। और जहां कहीं पर भी अधिकारी और कर्मचारियों की कमी खलेगी उसे भी आगामी भविष्य में दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एचपीएमसी में जल्द ही नई तकनीक से कार्य किया जाएगा ताकि विकास को गति मिल सके इस अवसर पर नाचन व सुंदरनगर मंडल के तमाम भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश चंदेल, जगदीश राणा, भूपेंद्र ठाकुर. भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र ठाकुर व तेजेंद्र राणा समेत पार्टी के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *