जोगिंद्रनगर को करोड़ों की सौगातें दे गए सीएम जयराम ठाकुर, HRTC के डिपो की घोषणा

वी कुमार/मंडी
लोकसभा चुनावों से पहले सीएम जयराम ठाकुर मौजूदा सांसद के गृहक्षेत्र को करोड़ों की सौगातें देकर यहां की जनता को लुभा गए। रविवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जोगिंद्रनगर में आयोजित जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। सबसे पहले उन्होंने उहल परियोजना का जिक्र किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले उहल परियोजना का लोकापर्ण कर दिया जाएगा। इस परियोजना का प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा। जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्होंने विभाग को इस परियोजना को लोकसभा चुनावों से पहले तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि इसका जल्द से जल्द लोकापर्ण करके इसे जनता को समर्पित किया जा सके।

जोगिंद्रनगर में मुख्यमंत्री का स्वागत करते स्थानीय लोग

वहीं जयराम ठाकुर ने जोगिंद्रनगर में एचआरटीसी की डिपो खोलने की घोषणा की। लेकिन यह डिपो तभी खोला जाएगा जब यहां पर जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं उन्होंनें जोगिंद्रनगर में आईपीएच का डिविजन कार्यालय, यहां निजि क्षेत्र में चल रहे बी. फार्मा कालेज को सरकार के अधीन लेने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक हास्पिटल में बिस्तरों की संख्या 10 से बढाकर २० करने, मकरीड़ी में सब तहसील खोलने, लडभड़ोल में आईटीआई खोलने और दो स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा भी की। वहीं उन्होंने लडभड़ोल क्षेत्र के लिए कई करोड़ की पानी की योजना का शिलान्यास भी किया।
इस मौके पर उनके साथ सांसद राम स्वरूप शर्मा, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक प्रकाश राणा, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर और इंद्र सिंह गांधी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *