नितेश सैनी/सुंदरनगर
शनिवार देर रात नेशनल हाइवे 21 पर नरेश चौक के समीप एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार बुरी तरह से घायल कर दिया और मौका देख फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के नेशनल हाइवे 21 पर नरेश चौक के समीप शनिवार रात करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टकर मार दी और मौके से फरार हो गया। वही घायल को सड़क पर तड़फता देख स्थानीय लोगो ने उसे निजी वाहन में डाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
जहां से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वही मौके पर पहुंच बीएसएल थाना की टीम भी जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान सुंदरनगर के कलोहड़ गांव के धनेश्वरी निवासी दिशांत पुत्र खेम राज के रूप में हुई है।
डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन स्कूटी सवार को टक्कर मार मौके से फरार हो गया है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस हर पहलु से गहनता से जांच कर रही है। घायल को पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही।
अज्ञात वाहन स्कूटी सवार को टक्कर मार फरार, घायल पीजीआई रेफर
by
Tags:
Leave a Reply