अमरप्रीत सिंह/सोलन
बीती रात दो सड़क हादसों में तीन व्यक्ति जख्मी हुए है। रात करीब 12:00 बजे नालागढ़-बद्दी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक व कार की टक्कर हो गई जिसमें कार सवार को गंभीर रूप से चोटे आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार को नालागढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरे मामले में बद्दी के रायपुर में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से जा टकराई।
हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। दोनों युवकों का इलाज बद्दी के अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों सड़क हादसों में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दुर्घटनाओं के कारणों की जांच में जुटी है।
Leave a Reply