एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
बंजार पुलिस ने न्यायालय द्वारा उद्घोषित दो अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने दोनों अपराधियों को पकड़ने में कड़ी मश्क्कत की। जानकारी के अनुसार थाना में एक के खिलाफ 2008 और दूसरे के खिलाफ 2010 में मामला दर्ज हुआ था और उसके बाद कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते दोनों को न्यायालय से उद्घोषित अपराधी करार दिया हुआ था। पुलिस को दोनों के तलाश करने के आदेश दिए गए थे। जिसके चलते पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी सीआर चैधरी ने वताया कि वर्ष 2008 में इन्द्र सिंह 40 वर्ष पुत्र मेघ सिंह गांव जौरी डाकघर पनारसा थाना औट जिला मंडी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था पर वर्ष 2015 में कोर्ट में पेश न होने के कारण इसे कोर्ट द्वारा उद्घोषित अपराधी का दर्जा दिया गया था। जबकि दूसरे मामाले में महिला भुवनेश्वरी 44 वर्ष पत्नी सुखदयाल गांव शलेरा डाकघर चनौन के खिलाफ वर्ष 2010 में मामला दर्ज किया गया था पर कोर्ट में पेश न होने के कारण इसे भी न्यायलय द्वारा भगौडा करार दिया गया। पुलिस इन दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया है व दोनों को जिला न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।
Leave a Reply