एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में कंडुगाड़ के साथ लगते गागणी गांव में बुज़ुर्ग महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने बगीचे में पत्तियां और टहनियां एकत्रि कर रही थी। इस दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया अौर नीचे जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई है। मृत महिला की पहचान 68 वर्षीय मण्हु देवी पत्नी बेली राम निवासी गागणी के रूप में हुई है।
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में कंडुगाड़ के साथ लगते गागणी गांव में बुज़ुर्ग महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने बगीचे में पत्तियां और टहनियां एकत्रि कर रही थी। इस दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया अौर नीचे जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई है। मृत महिला की पहचान 68 वर्षीय मण्हु देवी पत्नी बेली राम निवासी गागणी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार महिला को घायलावस्था में आनी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि महिला की गिरने मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
Leave a Reply