एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
ग्राम पंचायत मौहल के जौली गांव के दिव्यांग युवक गौतम को चौपहिया स्कूटी खरीदने के लिए जिले के कई समाजसेवी लोग दान दे रहे है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिव्यांग गौतम के घर जाकर चार हज़ार पांच सौ रुपए की राशि दी। गौरतलब है कि दिव्यांग गौतम शारीरिक रूप से 80 प्रतिशत, माता 40 प्रतिशत अक्षम है। पिता पिछले एक साल से बीमार है और बिस्तर पर ही लेटे है। दिव्यांग गौतम पिछले दो सालों से नेचर पार्क मौहल में कारसेवा दल के सहयोग से खिलौने बेच रहा है। उसको घर से मौहल आने-जाने के लिए ऑटो रिक्शा में भारी भरकम किराया देना पड़ता है।
उसकी इसी समस्या को देखते हुए गौतम के दोस्त अजय ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर चार पहिया स्कूटी खरीदने के लिए के सहयोग करने की अपील की। अपील पर अनेक लोगो ने सहयोग किया है। बहुत जल्द यह कार्य होगा। एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र ठाकुर ने कहा कि दिव्यांग गौतम की चार पहिया स्कूटी खरीदने के लिए सहयोग करने की दिव्यांग के दोस्त अजय ठाकुर ने अनुरोध किया। उनके निवेदन पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने कुल्लू महाविद्यालय के प्रोफेसरों, कुछ छात्रों एवं शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों से धन एकत्रित कर दिव्यांग गौतम की मदद की।
Leave a Reply