एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कुल्लू पुलिस ने हेरोईन के साथ युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उनका एक दल रात को अखाड़ा बाजार के टापू पुल के पास गश्त पर थे। उस दौरान जब एक युवक और एक युवती की शक के आधार पर तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 19 ग्राम हेरोईन बरामद की है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 23 वर्षीय अजय कुमार झंडुता बिलासपुर और कुल्लू के छमाहण की 20 वर्षीय युवती शीतल महंत उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों को न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी शुरु कर दी है।
Leave a Reply