एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर की बैठक अध्यक्ष सुलोचना देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना को सफल बनाने के लिए सभी पार्षदों से सहयोग देने को कहा गया। नगर परिषद ने हाल ही में इस योजना को शुरू किया है। बैठक में सभी 11 वार्डों में 1.50 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें वार्डों में रास्तों को पक्का करने, नालियां बनाने और डंगा देने का कार्य आदि शामिल हैं। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि 31 मार्च से पहले गृहकर जमा करवाने पर लोगों को 10 फीसदी छूट प्रदान की जाएगी।
बैठक में हथली खड्ड के पास बने 72 फ्लैटों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को देने पर भी चर्चा की गई। इन फ्लैटों को मेडिकल कॉलेज को देने के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। फ्लैटों को मेडिकल कॉलेज को तभी दिया जाएगा जब सब पैसे नगर परिषद के पास पहुंच जाएंगे। बैठक में दो लोगों को वृद्धा पेंशन लगाने के लिए प्रस्ताव पारित कर आगे विभाग को भेजा गया। बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज, ईओ विनोद कुमार शर्मा, जेई अश्वनी कुमार, पार्षद, राजेश कुमार, रिता खन्ना, अनिल सोनी, अश्वनी शर्मा, शकुंतला देवी, मनोज कुमार, वीना कुमारी, रिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply