अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव कुमार ने की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना की टीम ने रविंद्र कुमार की अगवाई में कोठो के समीप नाका लगाया हुआ था। तभी राजगढ़ की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था। पुलिस टीम को देख कर वह पीछे मुड़कर चलने लगा।
शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 345 ग्राम चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान 51 वर्षीय सुंदर सिंह निवासी राजगढ़ सिरमौर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply