अमरप्रीत सिंह/सोलन
परवाणू पुलिस ने एक गुप्त अभियान के तहत कालका निवासी एक युवक से चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गहनता से जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस ने कार्यकारी एसएचओ श्याम तोमर की अध्यक्षता में गठित टीम ने कालका के बीचनासुरी निवासी नेपाली मूल के सोनू कुमार से साढ़े पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सोनू कुमार नशे का आदि है। पुलिस ने इसके पास से सिरिंज भी बरामद की है।
साथ ही यह भी पाया कि इसने अपनी बाजू पर काफी इंजेक्शन लगाए है। पुलिस को यह कामयाबी शाम को करीब पौने 9 बजे मिली। मामले की पुष्टि कार्यकारी एसएचओ श्याम तोमर ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसके संपर्क में और कितने लोग है। उन्होंने कहा कि कथित युवक को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply