मंत्री ने बताया परिवार का मसला तो सांसद ने हाईकमान पर छोड़ी बात

मंत्री अनिल शर्मा बोले परिवार का मसला परिवार में हो जाएगा हल
वी कुमार/मंडी 
पूर्व केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम के मीडिया में आ रहे बयानों को उनके बेटे अनिल शर्मा ने पारिवारिक मसला बताया है जबकि सांसद राम स्वरूप शर्मा ने हाईकमान और जनता के पाले में गेंद डाल दी है। मंगलवार को मंत्री अनिल शर्मा और सांसद राम स्वरूप शर्मा जिला में अलग-अगल कार्यक्रमों में शिरकत करने आए हुए थे। ऐसे में अनिल शर्मा से जब पत्रकारों ने पूछा कि उनके पिता जो बयान जारी कर रहे हैं। उस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है तो अनिल शर्मा ने इस बात को यह कहकर टाल दिया कि यह उनका पारिवारिक मसला है और परिवार के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा।

सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम
           वहीं दूसरी तरफ जब सांसद राम स्वरूप शर्मा से पंडित सुखराम के बयानों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने गेंद हाईकमान के पले में डाल दी। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि उन्हें जनता से विकास कार्यों के लिए चुना हैं और वह इसमें पूरी तरह से व्यस्त हैं। संगठन सर्वोपरि है और संगठन व जनता पूरी तरह से जागरूक है। पहले छोटी काशी के लंबित काम निपटाने हैं। बता दें कि मंडी में संपन्न हुए पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सांसद राम स्वरूप शर्मा की जमकर तारीफ की थी और उन्हें पार्टी का अगला प्रत्याशी घोषित कर दिया था।
         इस बात को लेकर पूर्व मंत्री पंडित सुखराम खफा हो गए और उन्होंने पार्टी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आनन-फानन में प्रदेशाध्यक्ष ने अपना बयान बदल दिया। लेकिन जिला भाजपा ने बयान जारी करके यह स्पष्ट कर दिया कि संगठन प्रदेशाध्यक्ष और सांसद के साथ खड़ा है। यह मुद्दा इन दिनों प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
 

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *