सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज अपने प्रवास के दौरान घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया। जिसमें न्यायिक परिसर में बनने वाली इमारत का शिलान्यास किया। साथ ही टकरेडा व धडालवीं से जाहू सडकों के विस्तारीकरण का शिलान्यास भी किया। राजकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं में लाइब्रेरी उद्धाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि उनको घुमारवीं के लोगों से अथाह प्रेम मिला है। जिस तरह लोगों ने उनका स्वागत किया वे इसके लिए लोगों के धन्यवादी है। विधायक राजेंद्र गर्ग की मांगों को उन्होंने स्वीकृत करते हुए मोहर लगाई है, जिनमें मुख्य डिग्री कॉलेज घुमारवीं में आने वाले स्तर से एमएससी व राजनीति विज्ञान की एमए करने की घोषणा की।
घुमारवी में एचआरटीसी का सब डिपो समय आने पर व जमीन मुहैया करवाने पर पूर्ण डिपो का दर्जा मिलेगा। डंगार स्थित संस्कृत महाविद्यालय को औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही सरकारी अधिग्रहण में लिया जाएगा। मुडगर व पलासला माध्यामिक पाठशालाओं को उच्च पाठशाला का दर्जा मिलेगा। बरोटा व दधोल स्कूलों में साइंस विषय की +2, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भराडी में सिविल अस्पताल, घुमारवीं में 50-100 वेड करने की घोषणा की गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी पार्टी कार्यकर्त्ता विधायक सांसद अनुराग ठाकुर व कॉलेज स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे।
Leave a Reply