एमबीएम न्यूज़/ऊना
पीजी कॉलेज ऊना के 5 दिसंबर को 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित गोल्डन जुबली कार्यक्रम को लेकर सियासत गर्म हो गई है। दो दिवसीय कॉलेज की गोल्डन जुबली कार्यक्रम को जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कार्यक्रम के भगवाकरण करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रदेश भजापा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस विधायकों द्वारा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा जाने का आरोप लगाकर कांग्रेस नेताओं के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं।
बता दें कि 5 दिसंबर को कॉलेज के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली का कार्यक्रम होना है। इसके लिए बकायदा निमंत्रण पत्र भी जारी किए गए हैं। निमंत्रण पत्र में केवल भाजपा के विधायकों के नाम प्रकाशित होने पर ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा व हरोली के नेता व नेता प्रतिपक्ष ने कार्यक्रम को भगवाकरण करने की बात कही है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि 50 वर्ष पूरे होने पर कॉलेज नहीं, बलिक भाजपा जश्न मना रही है। निमंत्रण पत्र में सिर्फ भाजपा विधायकों के नाम प्रकाशित किए गए हैं। उधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना कॉलेज की गोल्डन जुबली का कार्यक्रम सभी का कार्यक्रम है, इसमें सभी को अपना साथ देना चाहिए।
भगवाकरण कॉलेज में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो मैं इसका समर्थक हूं। सत्ती ने कहा कि अब तो पूरा देश भगवे के रंग में रंग रहा है, ऐसे में विपक्ष को गलत अफवाहें का प्रचार नहीं करना चाहिए। कॉलेज के कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायकों को पूरे सम्मान के साथ बुलाया गया है। मैंने व्यक्तिगत रूप से सदर के विधायक सतपाल रायजादा से बात की और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से भी एक कार्यक्रम के दौरान न्यौता देकर आने को कहा। कांग्रेस के विधायक खुद कार्यक्रम में आना नहीं चाहते, इसलिए बेवजह बातें बना रहे हैं।