एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
सिलाई-कटाई अध्यापक संघ जिला कुल्लू ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पंचायतों में पंचायत सहायकों के पद खाली पडे़ हुए हैं। वर्तमान में सिलाई-कटाई अध्यापिका ही कई पंचायतों में पंचायत सहायकों का कार्य देख रही है। जिला कुल्लू सिलाई-कटाई अध्यापिकाओं ने एडीएम कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि जितनी भी सिलाई कटाई अध्यापिका पंचायतों में पंचायत सहायकों के साथ कार्य देख रही है। उनकी तैनाती प्रदेश भर में भरे जाने वाले पंचायत सहायकों के पदाें पर विभागीय पदोन्नति के तौर पर तैनाती दी जाए।
जिलाध्यक्ष खीमी देवी का कहना है कि सिलाई कटाई अध्यापिकाओं ने पिछले 21 सालों से अपनी सेवाएं दी है। उन्हें मासिक वेतन भी 63 सौ रुपए दिया जा रहा है। जिससे परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें पंचायत सचिवों के पदों पर बिना इंटरव्यू के तैनात किया जाए और नियमित किया जाए।
इस दौरान दीपा शर्मा, रीना, दीपा देवी, प्रितमा, ओमा, स्नेह लता, इंद्रा देवी, कांती, बिमला, कला, तेजी देवी, राम देई, मीरा देवी, नीमा देवी, मीरा देवी, मिना देवी, सिम्पल शर्मा, उषा देवी, शकुंतला देवी, उषा शर्मा, धनवंती, मिनाक्षी, लता देवी, निर्मला, जमुना गुप्ता, निर्मला, गीता, रामदेई, गोमती देवी, बिना, गीता, डोली देवी, प्रोमिला, सुमन, निमी देवी सहित कई सिलाई कटाई अध्यापिकाएं मौजूद रही।
Leave a Reply