नितेश सैनी/सुंदरनगर
सोमवार को आईटीआई में विश्व दिव्यांग दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इसमें जिला के विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस उपलक्ष्य पर दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रम, भाषण, कविताएं व पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्यतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अपनी एच्छिक निधि से 2100 रूपए देने की घोषणा की और आईटीआई में उचित मंच व्यवस्था व कैंटीन सुविधा को जल्द उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस उपलक्ष्य पर संस्थान के प्रधानाचार्य विजय कुमार चौधरी, पार्षद रक्षा धीमान, पुष्पा, विमल कुमार, बलीभद्र शर्मा, श्यामा कुमारी, जितेंद्र वशिष्ठ, समस्त संस्थान के कर्मचारी, छात्र-छात्राओं व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
आईटीआई सुंदरनगर में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस
by
Tags:
Leave a Reply