अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन में शुरू हुई हिमाचल क्रिकेट लीग का शुभारंभ मैच प्रेस इलेवन और सेलिब्रिटी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेस इलेवन ने 17 ओवर में 151 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें मोहन चौहान ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। जबकि धर्मन्द्र ने 4 छक्कों की मदद से 38 और पुनीत 25 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि बाकि बल्लेबाज ढाई का आंकड़ा भी नही छू पाए। सेलिब्रिटी की तरफ से कप्तान नाटी किंग कुलदीप शर्मा, देश भक्ति से सुर्खियों में आए पुलिस के मनोज ठाकुर और टीवी कलाकार मनुज वालिया ने शानदार गेंदबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सेलिब्रिटी इलेवन के सलामी बल्लेबाजो ने सधी हुई शुरुआत की। सेलिब्रिटी इलेवन की तरफ से उदित सूरी के शानदार 49 रन ओर कुलदीप शर्मा के 17 रन की बदौलत मैच 11 बॉल शेष रहते मैच अपना नाम किया। प्रेस इलेवन की तरफ से राकेश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। जबकि धर्मन्द्र, अनुराग ओर मोहन ने एक एक विकेट लिया। शुभारंभ अवसर पर फ़िल्म संगीत, निर्देशन व लोक गायिकी से जुड़े हिमाचली कलाकरों ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की।
Leave a Reply