एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है। शनिवार को हमीर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में अभिषेक राणा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर व उनके पिता धूमल मेरे बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने दावे से कहा कि आने वाले चुनाव में सांसद अनुराग हारने वाले हैं क्योंकि जनता से किया कोई वादा वह पूरा नहीं कर पाए हैं। इसी बौखलाहट में सांसद अनाप-शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं। उनकी डिग्री को लेकर जो संशय अनुराग ठाकुर ने जताया है वह निराधार है। उन्होंने कहा कि वह अपनी डिग्रियाँ अनुराग को पार्सल कर देंगे। वह देख भी लें व अपने कमरे में फ़्रेम कर डिग्रियाँ लटका भी लें।
अभिषेक राणा ने तंज कसा कि रेलवे लाईन ऊना से हमीरपुर लाने की घोषणा सांसद अनुराग ठाकुर ने की थी। दिवाली को रेलवे लाईन का शिलान्यास का वादा भी सांसद अनुराग ने ही किया था। अब रेलवे लाईन का वादा पूरा न होते देख सांसद अनुराग ठाकुर बौखलाहट में राजेंद्र राणा व वीरभद्र सिंह पर अभद्र टिप्पणियाँ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर वह किसी भी मंच पर बहस करने को तैयार हैं।
अभिषेक राणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर बताए कि बहस के लिए कहां मिलूं। तंज कसते हुए राणा ने कहा कि क्या बहस के लिए ज़ाहू के एयरपोर्ट पर आऊं या फिर ऊना-हमीरपुर रेलवे स्टेशन पर मिलूं या फिर बंगाना-धनेटा सुरंग के पास। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट से उनकी दावेदारी मज़बूत हुई है। कांग्रेस हाई कमान के पास मज़बूती से टिकट की दावेदारी रखेंगे।
Leave a Reply