वी कुमार/मंडी
जिस वल्लभ कॉलेज मंडी से सीएम जयराम ठाकुर पढ़े हैं, उस कॉलेज में प्रधानाचार्य का पद बीते दो महीनों से खाली चल रहा है। इसी बात को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी ने अब इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को छात्र संगठन एबीवीपी ने वल्लभ कॉलेज मंडी के परिसर में धरना प्रदर्शन किया। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज की। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि दो महीने पहले कॉलेज को प्रधानाचार्य रिटायर हो गए थे। उसके बाद यह पद अभी तक खाली चल रहा है।
इस संदर्भ में यूनिवर्सिटी को भी एक पत्र भेजकर इस पद को जल्द भरने की मांग उठाई थी लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द प्रधानाचार्य के पद को नहीं भरा गया तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इनका कहना है कि महाविद्यालय को सरकार ने क्लस्टर यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया है। बावजूद इसके यहां सुविधाएं जुटाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है।
नवीन शर्मा ने बताया कि कालेज में बस पास काउंटर की कोई सुविधा नहीं है। पार्किंग की भी उचित व्यवस्था नहीं और न ही शौचालयों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि इन मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।