वी कुमार/मंडी
जिला के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने सऊदी अरब में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने की बात कही है। राम स्वरूप शर्मा ने मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रभाव से इस विषय को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठा दिया है। उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से दूरभाष पर बात करके मामले पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी इस संदर्भ में पत्र लिख दिया है। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि विदेश में फंसे 14 भारतीयों में से 13 हिमाचली हैं और यह मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के रहने वाले हैं। एक एजेंट ने इन्हें टूरिस्ट वीजा के तहत धोखे से इन्हें विदेश पहुंचाया और अब यह लोग वहां पर फंस गए हैं। राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि धोखा करने वाले एजेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
विदेश मंत्रालय के समक्ष मामला उठा दिया गया है और ऐसे मामलों पर विदेश मंत्रालय ने पहले भी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की है। सांसद ने फंसे हुए भारतीयों के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि सभी को वहां से सुरक्षित वापिस स्वदेश पहुंचाया जाएगा।