वी कुमार/मंडी
मंडी जिला पुलिस की एसआईयू यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने नेरचौक में अभिलाषी बीएड कॉलेज के पास एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। युवक का नाम वरूण है। इसकी उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है जोकि भंगरोटू का रहने वाला है। इससे पुलिस ने 6.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिला पुलिस की एसआईयू टीम बीती शाम अभिलाषी बीएड कॉलेज के पास गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने इस युवक की तलाशी ली तो इससे चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इसे गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को अभिलाषी बीएड कॉलेज के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों के पास इस प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। समय-समय पर गश्त कर रही है।
Leave a Reply