अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
राजकीय महाविद्यालय जुखाला में पिछले एक वर्ष से प्राध्यापक के पद रिक्त चल रहे है। रिक्त चल रहे विषय का सिलेबस अभी तक इस महाविद्यालय में शुरू भी नही हुआ है। जबकि छात्रों की वार्षिक परीक्षाओ में कुछ ही समय शेष बचा है। ऐसे में छात्रों का भविष्य क्या होगा इसको लेकर छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी चिंता सता रही है। इस विषय को लेकर शुक्रवार को कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के कार्यकारिणी प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर जल्द कॉलेज में प्रध्यापक की व्यवस्था करने की मांग की है।
कॉलेज के छात्र अन्तिषा, अम्बिका, बबिता, ज्योति, आकांक्षा, आँचल, शिवानी, आर्यांन, जय प्रकाश नड्डा, मोना, अभिषेक, अरुण, मन्नत, विपिन, ज्योतिका ठाकुर, पलवी, मनीषा, अलका, किरण, कृतिका इत्यादि दर्जनों छात्रों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से कॉलेज में गणित और तान माह से फिजिक्स का प्रध्यापक नही है और यह दोनों पद काफी समय से रिक्त चल रहे है।
छात्रों ने कहा कि वार्षिक परीक्षा सर पर है और उनका इन विषय का सिलेबस अभी तक शुरू भी नही हुआ है ऐसे में वह पेपर में क्या लिखेंगे। छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य, मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव व निदेशक से इस बारे में मांग की है, कि इस महाविद्यालय में प्रध्यापक के चल रहे रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि छात्रों का भविष्य संवर सके।