सुंदरनगर के सिरडा कॉलेज में B.Tech कर रहा 24 वर्षीय छात्र लापता…..

<strong>नितेश सैनी/सुंदरनगर</strong>
सिरडा कॉलेज में पढ़ने वाला एक 24 वर्षीय छात्र अचानक लापता हो गया है, जिसकी शिकायत परिजनों ने सुंदरनगर पुलिस को सौंपी है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला के थुनाग के गांव डिंभ का रहने वाला 24 वर्षीय देवेंद्र सुंदरनगर के तरोट में स्तिथ सिरडा कॉलेज में पढ़ता है और कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का डिप्लोमा कर रहा है। कॉलेज के साथ ही किराए के कमरे में रहता था, लेकिन मंगलवार शाम से 24 वर्षीय छात्र कमरे से एक दम से अचानक गायब हो गया है। जैसे ही परिजनों को देवेंद्र के गायब होने की सुचना मिली तो वें तुरंत उस के क्वार्टर पहुँचे।
आसपास के क्षेत्रो में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला। परिजनों ने तुरंत सुंदरनगर थाना पहुँच देवेंद्र में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में देवेंद्र के पिता कुन्दन लाल ने बताया की मेरा बेटा सुंदरनगर तरोट सिरडा कॉलेज में पढ़ाई करता था और कॉलेज के साथ एक क्वाटर में भतीजे के साथ रहता था मेरे भतीजे ने मुझे बताया की देवेंद्र क्वाटर में नहीं है और उस का फ़ोन भी स्विच ऑफ है और मेने सुंदरनगर आ कर हर जगह उस की तलाश की लेकिन उस का कोई भी सुराग नहीं लगा।
देवेंद्र के पिता ने शिकायत में बताया की देवेंद्र मेरे भतीजे से 2500 रूपये भी साथ ले गया है। वही लापता छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है। आप को बता दे की लापता देवेंद्र सिंह का हुलिया इस प्रकार से है कद 5 फुट 5 इंच, रग गोरा, शरीर मजबूत, चेहरा लम्बा, बाल काले सहित हिंदी और पहाड़ी भाषा बोलता है। अगर किसी को भी लापता देवेंद्र के बारे में सुचना प्राप्त होती है तो 94186-67439 नंबर पर संपर्क कर सुचना दे सकते है।
थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया की सिरडा कॉलेज के छात्र के लापता होने की शिकायत थाना में दर्ज हुई है छात्र के नंबर की लोकेशन के आधार व अन्य सोर्स के माध्यम से छात्र की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया की इस बारे में कॉलेज में भी पूछताछ की गई है लेकिन जिस दिन छात्र लापता हुआ है उस दिन वह कॉलेज नहीं पहुचा है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *