एमबीएम न्यूज़ / ऊना
थाना बंगाणा के तहत छपरोह खुर्द में 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र सिंह पुत्र होशियापुर निवासी छपरोह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने घरेलू परिस्थितियों के चलते सुसाइड किया और युवक ने दो माह पहले लव मैरिज करवाई थी। जानकारी के मुताबिक पुष्पेंद्र सिंह निवासी छपरोह खुर्द ने वीरवार सुबह अपने कमरे में फंदा लगाकर कर लिया।
इसका पता परिजनों को उस समय लगा, जब पुष्पेंद्र सिंह के कमरे में परिजन दाखिल हुए। सुबह पुष्पेंद्र के कमरे में कोई हलचल न होने के कारण परिजन जब रूम में गए, तो देखा कि उनका बेटा फंदे पर झूल रहा है। सूचना मिलने के पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान भी कलमबद्ध हुए हैं।
Leave a Reply