एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
भुंतर पुलिस ने दोहरानाला में अवैध देवदार के स्लीपर बरामद किए हैं। पुलिस ने स्लीपर सहित टैंपो (छोटा हाथी) को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की एक टीम ने दोहरानाला में एक टैंपो (छोटा हाथी) में ले जाए जा रहे 19 देवदार के स्लीपर बरामद किए हैं।
भुंतर पुलिस ने दोहरानाला में अवैध देवदार के स्लीपर बरामद किए हैं। पुलिस ने स्लीपर सहित टैंपो (छोटा हाथी) को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की एक टीम ने दोहरानाला में एक टैंपो (छोटा हाथी) में ले जाए जा रहे 19 देवदार के स्लीपर बरामद किए हैं।
जबकि टैंपो का चालक और तस्कर घटनास्थल से फरार हो गए हैं। पुलिस ने अगल-अलग लंबाई के स्लीपरों सहित टैंपो नम्बर (HP 34 D- 5503) को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार चल रहे तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि इस मामले की जांच एएसआई इंद्र सिंह कर रहे हैं।
Leave a Reply