एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
बरसात के मौसम में कुल्लू और लाहौल-स्पिति जिले में हुए नुक्सान की विस्तृत फील्ड रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार की एक उच्च स्तरीय टीम ने कुल्लू-मनाली क्षेत्र का दौरा किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक भारद्वाज के नेतृत्व में आई तीन सदस्यीय टीम के साथ हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के विशेष सचिव डीसी राणा भी मौजूद थे। सोमवार देर शाम कुल्लू पहुंची इस टीम ने सर्किट हाउस में कुल्लू और लाहौल-स्पिति जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट तलब की। जिलाधीश कुल्लू यूनुस और जिलाधीश लाहौल-स्पिति अश्वनी चैधरी ने टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा अपने-अपने जिलों के नुक्सान की रिपोर्ट पेश की।
लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, बिजली बोर्ड, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कृषि, बागवानी और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। मंगलवार सुबह केंद्रीय टीम ने कुल्लू के निकट लुग्गड़भटटी, रायसन बिहाल, डोभी, पतलीकूहल और अन्य स्थानों का दौरा करके नुक्सान का जायजा लिया। इस अवसर पर टीम के अन्य सदस्यों जल संसाधन मंत्रालय के निदेशक ओपी गुप्ता और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता विपनेश शर्मा के अलावा एडीएम कुल्लू अक्षय सूद, एसडीएम डा. अमित गुलेरिया, सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल संगराय, आईपीएच के देवेश भारद्वाज और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply