एमबीएम न्यूज़ / ऊना
थाना बंगाणा के तहत अमरेहड़ा में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक कार से प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की है। मामले मेें पुलिस ने कार चालक अश्वनी कुमार निवासी बुधान को काबू किया है। पुलिस ने अश्वनी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया है।
थाना बंगाणा के तहत अमरेहड़ा में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक कार से प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की है। मामले मेें पुलिस ने कार चालक अश्वनी कुमार निवासी बुधान को काबू किया है। पुलिस ने अश्वनी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया है।
जानकारी के मुताबिक ऊना की पुलिस एसआईयू टीम ने अमरेहड़ा में गुप्त सूचना के आधार पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने आ रही मारूति कार की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस ने कार चालक से 480 स्पासमो प्रोक्सिवॉन के कैप्सूल व 170 लोमोटिल के टेबलेट बरामद किए हैं। पूछताछ करने पर चालक ने अपनी पहचान अश्वनी कुमार निवासी बुधान के रूप में बताई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अश्वनी प्रतिबंधित दवाईयों के बारे कोई जवाब नहीं दे पाया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस नेे कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply