एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
सुजानपुर बस स्टैंड पर निगम बुकिंग ऑफिस पर मनमर्जी से ताला लगाने वाले अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई के तहत गाज गिरी है। जिसके चलते उन्हें सुजानपुर निगम बुकिंग काउंटर से हटाकर जिला के भोटा निगम बुकिंग काउंटर में लगाया गया है। उनके स्थान पर अब सुजानपुर निगम बुकिंग काउंटर पर दो अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बताते चलें कि फेस्टिवल सीजन के चलते अक्टूबर माह में रविवार के दिन निगम बुकिंग काउंटर उस समय अड्डा प्रभारी द्वारा बिना किसी कारण बंद रखा गया था।
जिसकी सूचना वहां पर मौजूद लोगों ने विभाग को दी। लोगों को जो परेशानी हुई उस पर लोगों ने शिकायत करके मीडिया के माध्यम से इस समस्या पर कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर समस्या को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया गया। जिसके ऊपर विभाग ने कार्रवाई करते हुए सुजानपुर अड्डा प्रभारी को हटाकर उनके स्थान पर दो प्रभारियों की नियुक्ति की है। जानकारी देते हुए आर एम विवेक लखन पाल ने बताया सुजानपुर बस अड्डा प्रभारी को हटाकर उनके स्थान पर कपूरा राम और पुरुषोत्तम चंद की तैनाती की गई है।
Leave a Reply