नितेश सैनी /सुंदरनगर
हाल ही में बैजनाथ में संपन्न हुई ओपन हिमाचल कराटे चैंपियनशिप सुंदरनगर के कपाही स्थित आरकेएमवी पब्लिक स्कूल के बच्चों का दबदबा रहा है। कोच सेनसाई श्याम जसवाल ने बताया कि महाराजा पैलेस बैजनाथ में इस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें आरकेएमवी पब्लिक पब्लिक स्कूल के पास रजत ठाकुर व विकास ठाकुर ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। जबकि आकाश ठाकुर ने ब्राउनमैडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने मैडल जीतकर स्कूल सहित परिजनों और इलाके का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि बच्चों की जीत से स्कूल व इलाके में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों का जोरदार स्वागत किया और सम्मानित किया। स्कूल प्रिंसीपल व एमडी कर्म चंद ठाकुर ने बच्चों समेत कोच व परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जाहिर की है। कोच श्याम जसवाल ने बताया कि सेना से सेवानिवृति के बाद उन्होंने इलाके के बच्चों को इस क्षेत्र में ट्रेंड करने का बीड़ा उठाया है। वह सेवाभाव से इस कार्य में जुड़े हुए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह सुंदरनगर शहर में इस खेल से संबंधित अकादमी भी खोलने जा रहे है। जिसकी जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी।
Leave a Reply