अमरप्रीत सिंह/सोलन
शिवसेना हिंदुस्तान ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अयोध्या दौरे को मात्र वोट की राजनीति करार दिया है। यह जानकारी शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पवन गुप्ता ने आज सोलन में पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख का यह दौरा पूरी तरह से पूजा-पाठ पर केंद्रित था। जिसका सीधा अर्थ भाजपा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में वोट की फसल को काटना है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावो से पहले राम मंदिर बनाने का ऐलान करती है तो आने वाले चुनावो मे शिवसेना हिन्दुस्तान भाजपा के लिए गली-गली जाकर वोट मांगेगी व भाजपा का पुरजोर समर्थन करेगी।
यदि केन्द्र सरकार ऐसा नहीं करती तो पूरे देश सहित हिमाचल प्रदेश मे भी शिवसेना हिन्दुस्तान अपने प्रत्याशीयो को चुनावो मे खडा करेगी। उन्होंने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवाजोत सिह सिद्धू पर वार करते हुए कहा कि जो राष्ट्रद्रोह की बात करने वालो को उनकी कुर्सी से निकाल देना चाहिए।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हुए कहा की उन्होंने सिखो के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के जन्म स्थान पर कॉरिडोर बनाने के मामले में भी देश के हित को ऊपर रखते हुए उन्होंने पाकिस्तान के निमंत्रण को ठुकरा दिया। जिसमे उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री तभी वह पाकिस्तान जायेगे जब पाकिस्तान भारत व पंजाब मे पाकिस्तानी आतंकवादी गतिविधियों को बंद करेगा। जिसके लिए शिव सेना उनको प्रणाम करती है