डीएवी का छात्र दक्ष सूद राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित

नितेश सैनी/सुंदरनगर
35वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पालमपुर में 22 नबम्बर से 25 नबम्बर तक किया गया। जिसमे विभिन्न स्कूलों से आए 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया इन विद्यार्थियों में से 22 खिलाडी राष्ट्रीय स्तरीय सीनियर नेशनल चैस चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
             डीएवी पाठशाला सुंदरनगर के छात्र दक्ष सूद ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान झटका और उसे 1100 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। अमिश सूद ने 22 वां स्थान और ध्रुव ठाकुर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। दक्ष सूद अब सीनियर ने नेशनल चैस चैंपियनशिप खेलने श्रीनगर जायेगा।
         इसके चयन से विद्यालय में ख़ुशी की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने बच्चों की इस उपलब्धि पर उनके अभिभावकों को बधाई दी है

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *