नितेश सैनी / सुंदरनगर
इंडेन के तत्वावधान में सुंदरनगर की बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र की कामाक्षा इंडेन गैस एजेंसी नया बाजार द्वारा उपभोक्ताओं की सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया गया है। कामाक्षा इंडेन गैस एजैंसी के संचालक दीपक शर्मा ने बताया इसके लिए कंपनी के प्रशिक्षित मैकेनिक घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को सुरक्षा बारे जानकारी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा इसके लिए इंडेन द्वारा 100 रुपए का शुल्क तय किया गया है, जो उपभोक्ताओं को मैकेनिक को देना होगा और उसकी रसीद भी उपभोक्ता को दी जाएगी। उन्होंने कहा गैस सुरक्षा जांच हर दो वर्ष में एक बार करवाना अनिवार्य है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे मैकेनिक से सहयोग करें तथा अपनी गैस पास बुक पर जांच रिपोर्ट अवश्य दर्ज करवाएं, ताकि उनको आगामी गैस सिलेंडर लेने में कोई असुविधा न हो।
उन्होंने कहा उपभोक्ताओं की गैस पास बुक के नए क्रमांक जारी कर दिए गए है, उपभोक्ताओं को अपनी गैस पास बुक पर अपना नया क्रमांक शीघ्र दर्ज करवा लेना चाहिए, ताकि उनको मिलने वाली गैस सबसिडी उनके बैंक एकाउंट में जमा होने में कोई बाधा न आए।