संगडाह की ग्राम पंचायत अंधेरी में होगा जनमंच कार्यक्रम…..

एमबीएम न्यूज़/नाहन
   सिरमौर के विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत अंधेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंधेरी में आगामी 2 दिसम्बर, 2018 को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसका लक्ष्य लोगों की समस्याओं का निराकरण घरद्वार पर करना है। उन्होने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत अंधेरी के साथ लगती 9 ग्राम पंचायत संगडाह, रणफुआ जबडोग, लुधियाना, लानापालर, रेडली, बाउनल काकोग, सैंज, माईना व रजाना के लोगों की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर निदान करेंगे। जनता की मांग के अनुसार विधान सभा क्षेत्र श्री रेणुकाजी के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग जन मंच कार्यक्रम में प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व दस्तावेजों को मौके पर जारी करेगे, जिसके लिए सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए गए है।
    उपायुक्त ने बताया कि इस जन मंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, अक्स की प्रति तथा किसान तथा बागवानी कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण एव मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला तथा युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भूसंक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाइसेंस हेतु आवेदन,  लाइसेंस नवीनीकरण, ईन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना, नवीकरण, प्रमाण पत्रों तथा डीड का सत्यापन, लघु कार्यों की स्वीकृति, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों तथा समस्याओं का निदान किया जाएगा।
     उपायुक्त ने रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंधेरी के साथ लगती ग्राम पंचायतों के लोगों से अपील की कि वह 2 दिसम्बर, 2018 को अंधेरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाऐं।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *