एमबीएम न्यूज़/श्री रेणुका जी
मानवता की सच्ची सेवा ही सर्वे श्रेष्ठ धर्म है। किसी भी धर्म, जाति व भेद-भाव से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। इस कड़ी में आज दशमेश रोटी बैंक नाहन, एनवाईके, भारत विकास परिषद व बजरंग बली सेवा समिति धाम के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में जरूरतमंद गरीब लोगों को नि:शुल्क कपड़े मुहैया करवाने के लिए स्टॉल लगाया गया।
इस दौरान लगभग 500 लोगों को कपड़ें जिनमें पुरूषों के लिए पेंट, शर्ट, टी-शर्ट, गर्म स्वेटर, महिलाओं के लिए सूट, स्वेटर समेत बच्चों के गर्म कपड़े आदि वितरित किए गए। एनवाईके के सुरेंद्र शर्मा, दशमेश रोटी बैंक के महासचिव दलीप सिंह, भारत विकास परिषद के राज्य अध्यक्ष केसी शर्मा, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, बजरंग बली सेवा समिति धाम के अध्यक्ष अरूण साथी ने बताया कि आज अपनी-अपनी सोसायटियों द्वारा पिछले कई दिनों से एकत्रित किए जा रहे कपड़ों को अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में जरूरतमंद लोगों को बांटे गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 500 जरूरतमंद लोगों को कपड़े बांटे गए है। जिनमें ज्यादातर गर्म कपड़े शामिल थे। ताकि आने वाले सर्द मौसम को देखते हुए लोगों को सर्दी से बचने के लिए नि:शुल्क कपड़े उपलब्ध हो सके।
अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में गरीब लोगों को बांटे नि:शुल्क कपड़े
by
Tags:
Leave a Reply