नितेश सैनी/सुंदरनगर
हाल ही के दिनों में सुंदरनगर के चर्चित कामगार के साथ शोरूम मालिक द्वारा मारपीट और पीडि़त को कमरे में 3 घंटे तक बंधक बना कर रखने वाला मामला उलझ गया है। ताजा घटनाक्रम में शोरूम के मालिक विजय ठाकुर ने अपना एक लिखित ब्यान जारी कर रविंद्र कुमार के आरोपों को खारिज किया है। इसमें शोरूम के मालिक ने कामगार द्वारा बंधक बनाए जाने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके ऊपर जो आरोप रविंद्र कुमार ने लगाए हैं वह पूर्णत: आधारहीन व मनगढ़ंत हैं। उन्होंने कहा कि रविंद्र कुमार ने मुझे ब्लैकमेल करने के लिए यह सारा ड्रामा रचा है। वह मेरे पास पिछले लगभग 8 वर्षों से कार्यरत था और वह मेरे परिवार के सदस्य की तरह रहता था।
पिछले कई महीनों से उसकी गतिविधियां संदिग्ध और आगामी मार्च 2019 तक का वेतन भी 8-9 बार मुझसे ले लिया है। सैलरी लेने व शपथ पत्र पर हस्ताक्षर तिथि सहित हैं। विजय ठाकुर ने कहा कि मेरे शोरूम के सारे दस्तावेज, चाबियां व अन्य जरूरी सामान रविंद्र कुमार के पास ही रहते थे। जब से शोरूम के सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन शुरू हुए हैं, उसी समय से इसके बर्ताव में काफी बदलाव आ गया था।
उन्होंने कहा कि रविंद्र कुमार के साथ मेरी सारी बात-चीत मेरे घर में उसके कमरे में हुई हैं। लेकिन रविंद्र कुमार ने पुलिस थाने में जाकर मेरे विरूद्ध जबरन बंधक बनाने की शिकायत दर्ज करवा दी। विजय ठाकुर ने कहा कि रविंद्र कुमार द्वारा मेरी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई गई है और इसके लिए वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। लेकिन शो रूम मालिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सामने आने से कतराते रहे और खुल कर ब्यान नहीं दे सके।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक