नितेश सैनी / सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा पंजाब स्कूल के खेल मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय इंटर प्रोजेक्ट स्कूल स्पोर्ट्स ओलिंपियाड खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसका शुभारंभ बीबीएमबी के चेयरमैन इंजीनियर डीके शर्मा ने मशाल जला कर किया। इस स्पोर्ट्स ओलिंपियाड में बीबीएमबी के अधीन आने वाले सुंदरनगर, पंडोह, सलापड के अलावा तलवाड़, नंगल व गंगुवाल समेत सात स्कूलों के करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इस अवसर पर बीबीएमबी के चेयरमैन इंजीनियर डीके शर्मा ने कहा की डीके शर्मा ने कहा कि यह खेल-कूद प्रतियोगिता बीबीएमबी स्कूल के बच्चों के लिए एक नई शुरुआत है।
इससे पढाई के साथ-साथ बच्चों का खेल में भी हुनर परखा जाएगा। उन्होंने कहा की बच्चे जिंदगी में बढे आगे यह समय एक ऐसा समय इस में पीछे रहने की जरूरत नहीं है। बच्चे देश के लिए सपने बुने और देश का भविष्य बने। गौरतलब हो कि तीन दिनों तक चलने वाली इस इंटर प्रोजेक्ट स्कूल स्पोर्ट्स ओलिंपियाड में 100, 200, 400 मीटर के अलावा रिलेस रैस, ट्रैक इवेंट, शॉटपुट, लांग जंप, बैडमिंटन, बास्केटबाल समेत अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी अपना विभिन्न खेलों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। स्कूल स्पोर्ट्स ओलिंपियाड में विजेता टीमों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बीबीएमबी के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे
Leave a Reply