खेल महाकुंभ से अनुराग ने युवाओं को प्रदान किया नया मंच, फुटबॉल मैचों का किया आगाज….

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
   हिमाचल के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में फुटबॉल के खेल का आगाज गत दिवस को अणु खेल मैदान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा सचिव विजयपाल सोहारू ने शिरकत की। फुटबॉल के मैचों में 26 टीमें भाग ले रही हैं। खेल महाकुंभ में युवाओं का कहना है कि सांसद अनुराग ठाकुर की इस मुहिम से युवाओं को प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिल रहा है।
    खेल महाकुंभ के फुटबॉल टूर्नामेंट के आगाज पर प्रदेश भाजपा सचिव विजयपाल सोहारू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने खेल महाकुंभ का आयोजन करवा कर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं को नया मंच प्रदान किया है। विशेषकर ग्रामीणों क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभाओं को दिखाना का बढिय़ा अवसर मिला है। सोहारू ने कहा कि गत महीनों से खेल महाकुंभ में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
    अब फुटबॉल का शुभारंभ जिला मुख्यालय में हुआ है, जिसमें कई प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि संसद सदस्य अनुराग ठाकुर ने खेल सहित स्वास्थ्य क्षेत्र में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को सुविधा मुहैया करवाई है। केंद्र से कई प्रोजेक्ट प्रदेश के लिए स्वीकृत करवाए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद ने हिमाचल का नाम देशभर में चमकाया है। क्रिकेट स्टेडियमों से लेकर अन्य खेलों के लिए सराहनीय पग उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में सांसद अनुराग ठाकुर अपनी लोकप्रियता एवं कार्यशैली के चलते रिकार्डतोड़ मतों से लगातार चौथी बार संसद की दहलीज लांघेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल परमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली सहित आयोजक कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी भाजयुमो मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी।

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *