एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
बंजार पुलिस ने चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस का एक दल जब गश्त पर बठाहड़ चौक बंजार पर था तो इस दौरान आने जाने वालों की चैकिंग की गई। बठाहड़ की ओर से आए दो व्यक्तियों की भी पुलिस के दल ने शक के आधार पर तलाशी ली। उनके कब्जे से 622 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने चरस के साथ मनी राम पुत्र नोक सिंह फैमड़ा बंजार और जगदीश ठाकुर पुत्र रोशन लाल कनौन को गिरफ्तार कर लिया है। चरस को अपने कब्जे में ले लिया है।
Leave a Reply